Business News

भारत की भुगतान संरचना को टीएनएस डोमेस्टिक वायरलेस ऐक्सेस की पेशकश से तेजी मिली

Business Wire India

ट्रांसैक्शन नेटवर्क सर्विसेज (Transaction Network Services) (टीएनएस) ने भारत के बढ़ते बाजार में अपना डोमेस्टिक वायरलेस ऐक्सेस (डीडब्ल्यूए) सिम सोल्यूशन पेश किया है और इस तरह सौदागरों तथा प्रोसेसर्स को अपनी भुगतान संरचना सुरक्षित करने में सहायता कर रही है।

टीएनएस की टेक्नालॉजी अभी ही अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक मिलियन से ज्यादा सिम को सपोर्ट करती है और इसका उपयोग भारत में किसी भी बेतार प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल के साथ किया जा सकता है। नवंबर में टीएनएस ने देश में अपना सिकयोर इंटरनेट गेटवे (Secure Internet Gateway) (एसआईजी) समाधान पेश किया।

टीएनएस में मुख्य उत्पाद अधिकारी, बिल वर्सेन ने कहा, “हमारा मानना है कि हमारा घरेलू बेतार समाधान भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला अपनी तरह का पहला उत्पाद है।” उन्होंने आगे कहा, “हम इस लिहाज से अकेले हैं कि हमारी टेक्नालॉजी भुगतान (payments) टर्मिनल के लिए खासतौर से बनाई गई है। यह कारोबारियों और प्रोसेस करने वालों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने टर्मिनल को उभरते बाजार में सुरक्षित रखने और गलत उपयोग से बचाना चाहते हैं।”

भारत की 1.4 अरब की आबादी इस समय 500 मिलियन से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान वाले सौदे करती है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

वर्सेन ने आगे कहा, “हमारा अनुमान है कि हर साल 40,000 पीओएस लोकेशन लाइव हो रहे हैं।” वे बताते हैं, “टीएनएस 60 से ज्यादा देशों में भुगतान (payment) उपकरणों को सुरक्षित करने में सुविज्ञ है। इस तरह हम भारत के विकास का समर्थन करने वाले एक्वायर्र और प्रोसेसर्स के भरोसेमंद पसंद हैं। हमें खुशी है कि हम भारत के लिए समाधानों के अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रहे हैं। और यह हमारे सुरक्षित इंटरनेट गेटव के साथ है। तथा हम भारत में मिलने वाले मौकों को लेकर उत्साहित हैं।”

डीडब्ल्यूए, टीएनएस के जाने-माने और भरोसेमंद, ग्लोबल वायरलेस ऐक्सेस (Global Wireless Access) (जीडब्ल्यूए) समाधान का पीसीआई डीएसएस अनुकूल रूपांतर है। इसे भारत के लिए खासतौर से तैयार किया गया है। इसमें उद्योग में अग्रणी खासियतों की रेंज शामिल है जैसे सबसे मजबूत डाटा क्वालिटी एसआईएम, उन्नत एसआईएम मैनजमेंट पोर्टल और एक समर्पित टर्मिनल एपलीकेशन शामिल है। मोबाइल पीओएस टर्मिनल की तैनाती और प्रबंध को भारत में आसान बनाने में सहायता के लिए यह एक व्यापक कवरेज मुहैया कराता है और साथ-साथ ब्लैक स्पॉट खत्म करता है।

वर्सेन ने आगे कहा, “डीडब्ल्यूए अधिग्रहण करने वालों और प्रोसेसर को एक खास उद्देश्य से बने, प्रबंध वाले संचार समाधान मुहैया कराता है जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स भुगतान को सुरक्षित करने के सिए खासतौर से तैयार किया गया है और हमारे विश्व्यापी नेटवर्क ऑपरेशन, सेंटर द्वारा इसकी निगरानी की जाती है।”

टीएनएस का एक मजबूत भुगतान हेरीटेज है जो यूरोप, अमेरिका और एशिया प्रशांत क्षेत्र में मैनेज्ड सेवाएं मुहैया कराता है। टीएनएस एक लेवल 1 पीसीआई डीएसएस प्रमाणित सेवा प्रदाता है और एटीएम इंडस्ट्री एसोसिएशन (ATMIA) का एक ग्लोबल बोर्ड मेम्बर है।  à¤Ÿà¥€à¤à¤¨à¤à¤¸ के सुरक्षित नेटवर्क को 24x7x365 दुनिया भर में कई तरह के नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर का समर्थन हासिल है। टीएनएस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए www.tnsi.com पर आइए।

खत्म

ट्रांसैक्शन नेटवर्क सर्विसेज के बारे में :

ट्रांसैक्शन नेटवर्क सर्विसेज (टीएनएस) डाटा संचार और इंटरऑपरेबिलिटी समाधानों की एक अग्रणी वैश्विक प्रदाता है। टीएनएस नेटवर्क और अभिनव मूल्यवर्धित सेवाओं की विस्तृत रेंज की पेशकश करती है जिससे विविधतापूर्ण उद्योगों जैसे रीटेल, बैंकिंग, पेमेंट प्रोसेसिंग, दूरसंचार और वित्तीय बाजार के बीच लेन-देन और सूचना का आदान-प्रदान संभव होता है।

टीएनएस की स्थापना अमेरिका में 1990 में हुई थी और इसका अच्छा विकास हुआ है तथा अब यह अमेरिका, यूरोप तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र के 60 देशों में सेवाएं मुहैया कराता है।
हमारी पहुंच और भी कई देशों में है। टीएनएस ने कई डाटा नेटवर्क डिजाइन और इंप्लीमेंट किए हैं जो आम तौर पर स्वीकार किए जाने वाले संचार प्रोटोकोल की भिन्न किस्मों को सपोर्ट करते हैं और इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि स्केलेबल रहें और भिन्न विधियों से पहुंच योग्य भी रहें।
 
स्रोत रूपांतर बिजनेसवायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20200114005412/en/
 
संपर्क :
टीएनएस
क्लेयर कॉकरॉफ्ट
पीआर डायरेक्टर
फोन: +44 (0)114 292 0163 / +1 703 814 8065
ई मेल : pr@tnsi.com

रैशल वाटसन
जनसंपर्क प्रबंधक
ई मेल: pr@tnsi.com

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।